यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी का नेतृत्व

नवम्बर 18, 2020

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 17 नवंबर, 2020 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता मेंवर्चुअल प्रारुप में आयोजित 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी का नेतृत्व किया। इसशिखर सम्मेलन का विषय "वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा एवं अभिनव विकास" था। इस शिखर सम्मेलनमें ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सनारो, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपतिसिरिल रामफोसा भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद, रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स के कामों कोजारी रखने हेतु राष्ट्रपति पुतिन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने आतंकवाद केखिलाफ लड़ाई और वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र और विशेष रूप से सुरक्षा परिषद और विश्‍व व्‍यापार संगठन, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍वस्‍वास्‍थ्‍य संगठन जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में आज के वक्‍त की ज़रूरतों के अनुसार सुधानकरने की अवश्यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने हेतु सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया औरइस संबंध में भारत द्वारा 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति की बात को दोहराया।उन्होंने कहा कि 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान, भारत इंट्रा-ब्रिक्स सहयोग के समेकन पर विशेषध्यान देगा, जिसमें पारंपरिक चिकित्सा और डिजिटल स्वास्थ्य, लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव औरसांस्कृतिक आदान-प्रदान भी शामिल हैं।

शिखर सम्मेलन के समापन के दौरान, ब्रिक्स नेताओं ने "मास्को घोषणा" को अपनाया।

नई दिल्ली
नवंबर 18, 2020

*****


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या