कांसुलर सर्विसेज

भारत को जनीये ऑनलाइन क्विज (बीकेजे)

प्रधानमंत्री द्वारा प्रवासी युवा भारतीयों के साथ संबंधों को सुदृढ़ करने और उनके मूल देश के बारे में अधिक जानने हेतु उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने के प्रयासों के हिस्‍से के रूप में 8 जनवरी, 2015 को गांधीनगर में 13 वें प्रवासी भारतीय दिवस में की गई घोषणा के अनुसरण में 2015-16 में 18-35 वर्ष की आयु के युवा प्रवासी भारतीयों के लिए एक ‘’भारत को जानिए’’ ऑनलाईन प्रश्‍नोत्‍तरी (दो श्रेणियों अर्थात भारतीय मूल के व्‍यक्तियों और अप्रवासी भारतीयों) आयोजित की गई। ऑनलाईन प्रश्‍नोत्‍तरी में 96 से अधिक देशों के भारतीय मूल के व्‍यक्तियों और अप्रवासी भारतीयों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय मूल के व्‍यक्तियों और अप्रवासी भारतीयों की प्रत्‍येक श्रेणी के 10 सर्वोच्‍च व्‍यक्तियों को अंतिम किया गया। मंत्रालय द्वारा 9 सितंबर से 25 दिनों के ‘’भारत को जानिए’’ कार्यक्रम में भी उन्‍हें भारत आमंत्रित किया गया। अंतिम दौर दिल्‍ली में 1 अक्‍तूबर, 2016 को हुआ। प्रत्‍येक श्रेणी में तीन विजेताओं को 2 अक्‍तूबर, 2016 को प्रधानमंत्री ने पदक प्रदान किए। प्रश्‍नोत्‍तरी का दूसरा दौर 2017-18 में आयोजित किया जाएगा।