हमारे बारे में

साउथ ब्लॉक

विदेश मंत्रालय मुख्यतः साउथ ब्लॉक में अवस्थित है जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय भी है । विदेश मंत्रालय के कुछ कार्यालय अकबर भवन,शास्त्री भवन, पटियाला हाउस तथा आई एस आई एल भवन में भी स्थित हैं ।

रायसीना पहाड़ी पर राजपथ की एक ओर साउथ ब्लॉक एवं दूसरी ओर नार्थ ब्लॉक १९३१ में निर्मित किए गए थे । २० वीं सदी के प्रारंभ में ब्रिटेन के एक सुविख्यात वास्तुकार हरबर्ट बेकर द्वारा अभिकल्पित सचिवालय की दोनों भव्य इमारतें सेंट्रल विस्टा के दोनों ओर राष्ट्रपति भवन के पार्श्व में स्थित हैं। साउथ ब्लॉक मेहराबदार सीढियों और ऊँची छत वाले गलियारों की भूलभूलैया है। विशाल गुम्बजों वाले स्तम्भश्रेणियों तथा सपाट छतें इस भवन की उल्लेखनीय विशेषताएं हैं ।

हरबर्ट बेकर के साथ-साथ एडविन लुटियन, जिन्होंने नई दिल्ली के लिए सरकारी भवनों को अभिकल्पित किया है, ने "जाली" और "छज्जा" जैसे विशिष्ट भारतीय वास्तुशिल्प का इस्तेमाल किया है । जाली, जो कि एक जटिल कटावदार सजावटी पत्थरों का आवरण है, भारतीय जलवायु की विषम परिस्थतियों के लिए अनुकूल है। छज्जा जो कि पत्थरों की एक पतली परत का विस्तार है, दीवारों और खिड़कियों को गर्मी में चमकीली धूप और मानसून की भारी वर्षा से रक्षा करती है ।

वास्तुकारों द्वारा अपनाई गई एक तीसरी विशेषता "छतरी" अथवा छतरी के आकार का गुम्बज है जो कि सपाट, क्षैतिज रूपरेखा की नीरसता को तोड़ता है । ये सारी विशेषताएं साउथ ब्लॉक में देखी जा सकती है ।

South Block