मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 4064 वर्ष 2022 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाना

अप्रैल 07, 2022

राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 4064
दिनांक 07.04.2022 को उत्तर देने के लिए

वर्ष 2022 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाना

4064. श्री नारायण कोरागप्पा:

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या वर्ष 2022 में नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी किया जाना नियोजित है; और

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) और (ख) सरकार 2022-23 से अपने नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी करने की योजना बना रही है। यह कागज और इलेक्ट्रॉनिक मिश्रित एक पासपोर्ट होगा, जिसमें रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) युक्त चिप और बैक कवर में एक इनले के रूप में अंतः स्थापित एंटीना होगा। पासपोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उसके डेटा पेज पर प्रिंट होने के साथ-साथ चिप में भी संग्रहित की जाएगी। दस्तावेज़ और चिप की विशेषताओं को अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) दस्तावेज़ 9303 में निर्दिष्ट किया गया है।

मंत्रालय ने ई-पासपोर्ट जारी करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को तकनीकी जिम्मेदारी सौंपी है। ई-पासपोर्ट का निर्माण भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक द्वारा किया जाएगा, जिसने इस प्रणाली के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 4.5 करोड़ आईसीएओ-समर्थित इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की खरीद के लिए आशय पत्र जारी किए हैं। वर्तमान में नमूना ई-पासपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है और तकनीकी व्यवस्थाओं और बुनियादी ढांचे के पूरा होने के साथ पूरे पैमाने पर निर्माण और इन्हें जारी किया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या