यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में रूस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

सितम्बर 16, 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 22वीं बैठक से इतर आज उज्बेकिस्तान के समरकंद में रूस के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।

दोनों राजनेताओं ने विभिन्न स्तरों पर संपर्कों सहित द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर प्रगति की सराहना की। राष्ट्रपति पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में व्लादिवोस्तोक में आयोजित पूर्वी आर्थिक मंच में प्रधानमंत्री के वीडियो-संदेश की सराहना की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। वर्तमान भू-राजनैतिक हालात से उत्पन्न चुनौतियों के संदर्भ में वैश्विक खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और उर्वरकों की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई।

यूक्रेन में चल रहे युद्ध के संदर्भ में, प्रधानमंत्री ने युद्धस्थिति को शीघ्र समाप्त करने और बातचीत एवं कूटनीति की आवश्यकता के लिए अपने आह्वान को दोहराया।

राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस साल दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी। वे संपर्क में रहने के लिए सहमत हुए।

समरक़ंद
सितंबर 16, 2022



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या