यात्रायें

Detail

आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन (Supply Chain Resilience) पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन

अक्तूबर 31, 2021

Your Excellency- प्रेसिडेंट बायडन,

सप्लाई chain रेसिलिएंस के महत्वपूर्ण विषय पर इस Summit की पहल करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ।आपने पदभार संभालते ही कहा था- America is back.और इतने कम समय में हम सब, ये होते हुए देख रहे हैं और इसलिए, मैं कहूंगा- Welcome Back !

Excellencies,

पेंडेमिक के शुरुआती महीनों में हम सभी देशों ने आवश्यक दवाइयों, स्वास्थ्य उपकरणों और वैक्सीन बनाने के Raw Material की कमी महसूस की। अब जब दुनिया इकनोमिक रिकवरी के प्रयासों में जुटी है तो सेमीकंडक्टर्स और अन्य कमोडिटी की सप्लाई प्रोब्लम्स, healthy growth के आड़े आ रही है।दुनिया में किसने सोचा था कि कभी शिपिंग केंटेनर की भी किल्लत हो जाएगी?

Excellencies,

वैक्सीन्स की ग्लोबल सप्लाई सुधारने के लिए भारत ने वैक्सीन के एक्सपोर्ट की गति बढ़ाई है। हम अपने Quad partners के साथ भी इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में बेहतर और किफायती Covid-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए काम कर रहे हैं। अगले वर्ष भारत की तैयारी, विश्व के लिए 5 billion COVID वैक्सीन डोज बनाने की है। इसके लिए भी बहुत जरूरी है कि Raw Material की सप्लाई में कोई अड़चन न आये।

Excellencies,

मेरा ये मानना है कि ग्लोबल सप्लाई चेन्स को बेहतर बनाने के लिए तीन पहलू सबसे महत्वपूर्ण हैं – Trusted Source, Transparency और Time-Frame. यह आवश्यक है कि हमारी Supply, Trusted Sources से हो। यह हमारी साझा security के लिए भी महत्वपूर्ण है।Trusted Sources भी ऐसे होने चाहिए जो reactive tendency न रखते हों ताकि supply chain को tit for tat अप्रोच से सुरक्षित रखा जाए। सप्लाई चेन की Reliability के लिए यह भी जरूरी है कि उसमें Transparency रहे।Transparency न होने की वजह से ही आज हम देख रहे हैं कि दुनिया की बहुत सारी कंपनियों को छोटी-छोटी चीजों की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।जरूरी चीजों की सप्लाई अगर समय पर न हो, तो बड़ा नुकसान करती ही है।ये हमने कोरोना के इस कालखंड में फार्मा और मेडिकल सप्लाई में स्पष्ट रूप से महसूस किया है।इसलिए Time-Frame में सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए हमें हमारे सप्लाई चेन्स को डाइवर्सिफाई करना होगा।और इसके लिए विकासशील देशों में आल्टरनेटिव मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विकास करना होगा।

Excellencies,

भारत ने pharmaceuticals, IT और दूसरे आइटम्स के Trusted Sources के तौर पर अपनी साख बनाई है। हम क्लीन टेक्नोलोजी supply चेन में भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। मेरा सुझाव है कि हम अपनी टीम्स को निर्देश दें कि वे एक निश्चित समय-सीमा में, हमारे साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों के आधार पर, आगे की कार्य योजना बनाने के लिए शीघ्र मिलें।

धन्यवाद।



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या