यात्रायें

Detail

प्रधानमंत्री की वेटिकन सिटी की यात्रा

अक्तूबर 30, 2021

परम पावन पोप फ्रांसिस ने शनिवार, अक्टूबर 30, 2021 को वेटिकन के एपोस्टोलिक पैलेस में एक पृथक्‌ भेंट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।

पिछले दो दशकों से अधिक समय बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री और पोप के बीच यह पहली मुलाकात थी। पिछली बार जून,2000 में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वेटिकन का दौरा किया था और तत्कालीन परम पावन पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी। भारत और द होली सी के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध 1948 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के समय से हैं। भारत एशिया में दूसरी सबसे बड़ी कैथोलिक आबादी का घर है।

आज की बैठक के दौरान दोनों ने कोविड-19 महामारी और दुनिया भर में लोगों पर पड़े इसके प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने पोप को जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत द्वारा की गई महत्वाकांक्षी पहलों के साथ-साथ एक अरब कोविड -19 टीके लगाए जाने की भारत की सफलता के बारे में भी बताया। पोप ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को भारत की ओर से दी गई मदद की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने परम पावन पोप फ्रांसिस को जल्दी भारत आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

प्रधानमंत्री ने वेटिकन के विदेश मंत्री महामहिम कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की।



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या