मीडिया सेंटर

कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों के लिए सलाह

सितम्बर 23, 2022

कनाडा में घृणा अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में तीव्र वृद्धि हुई है। विदेश मंत्रालय और कनाडा में हमारे उच्चायोग एवं वाणिज्य दूतावासों ने वहां के प्रशासन के समक्ष इन घटनाओं को उठाया है और ऐसे अपराधों की जांच करने एवं उपयुक्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इन अपराधों को अंजाम देने वालों को कनाडा में अब तक न्याय के समक्ष नहीं लाया गया है।

2. ऐसे अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा में भारतीय नागरिकों एवं भारत के छात्रों तथा वहां यात्रा/शिक्षा के लिये जाने वालों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

3. कनाडा में भारतीय नागरिक और भारत के छात्र ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावासों के साथ उनकी संबंधित वेबसाइटों या मदद पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण से उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास किसी भी आवश्यकता या आपात स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे।

नई दिल्ली
सितंबर 23, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या