मीडिया सेंटर

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन भाषण

मई 24, 2022

Mr. President, आपसे मिलकर हमेशा बहुत ख़ुशी होती है। आज हमने एक और सकारात्मक और उपयोगी Quad Summit में भी साथ साथ भाग लिया।

भारत और अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप सही मायने मे एक पार्टनरशिप ऑफ़ ट्रस्ट है।

हमारे साझा मूल्यों, और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस ट्रस्ट के bond को मजबूत किया है।

हमारे people to people रिलेशन्स और घनिस्ट आर्थिक सम्बन्ध भी हमारी पार्टनरशिप को यूनिक बनाते है।

हमारे बीच ट्रेड और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है , यद्यपि ये हमारे पोटेंशियल से अभी बहुत कम है।

मुझे विश्वास है कि हमारे बीच India-USA Investment Incentive Agreement से निवेश की दिशा में concrete प्रगति देखने को मिलेगी।

हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय सुदृंढ कर रहे हैं ।

हम दोनों ही देश Indo-Pacific क्षेत्र के बारे में भी समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर बल्कि अन्य like-minded देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं।

Quad और कल घोषित IPEF इसके सक्रिय उदहारण हैं । आज हमारी चर्चा से इस positive momentum को और गति मिलेगी।

मुझे विश्वास है की भारत और अमेरिका की मित्रता, वैश्विक शांति और स्थिरता , planet की sustainibility, और मानवजाति के कल्याण के लिए एक force for good बनी रहेगी।

टोक्यो
मई 24, 2022

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या