मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 3870 भारतीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना

अगस्त 11, 2021

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 3870
दिनांक 11.08.2021 को उत्तर देने के लिए

भारतीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना

3870. श्री जगदम्बिका पालः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या विदेशों में भारतीय दूतावासों के माध्यम से भारत के विशेष और अनोखे उत्पादों को प्रोत्साहन देने की कोई योजना है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ख) क्या विदेशों में भारतीय दूतावासों के माध्यम से भारत के भौगोलिक संकेतक (जीआई) पंजीकृत उत्पादों को प्रोत्साहन देने की कोई योजना है और यदि हां,तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ग) क्या सरकार की भारत के जीआई उत्पादों और अन्य विशिष्ट उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की सेवा लेने की कोई योजना है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(घ) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(डॉ. राजकुमार रंजन सिंह)

(क) और (ख) जी, हां। विदेश मंत्रालय ने ट्राईफेड के सहयोग से 12 फरवरी, 2021 को राजनयिक दिवस पर दिल्ली हाट में ट्राइब्स इंडिया आदि महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें नई दिल्ली स्थित विदेशी मिशनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस आयोजन ने प्रधानमंत्री के "वोकल फोर लोकल” और "आत्म निर्भर भारत” की दूरदृष्टि के अनुरूप भारत की समृद्ध आदिवासी विरासत और भारत के अनोखे उत्पादों को अंतराष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

उच्च स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों को उपहार देने तथा मिशनों में चांसरियों/भारत भवन में प्रदर्शन के लिए सजावटी वस्तुओं/कलाकृतियों के लिए विशेष रूप से तैयार उत्पादों की एक सूची विदेश स्थित मिशनों के साथ साझा की गई है। इंडिया ब्रैंड इक्विटी फाउंडेशन (आई बी ई एफ) द्वारा तैयार भारत के भौगोलिक संकेतकों युक्त ई-ब्रोशर भी विदेश स्थित भारतीय मिशनों के साथ साझा किया गया है।

(ग) और (घ) जी, नहीं। आईसीसीआर का अधिदेश अन्य देशों के साथ आपसी समझ विकसित करने के लिए सांस्कृतिक संबंध बनाना है।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या