यात्रायें

Detail

परिणामों की सूची: भारत-वियतनाम वर्चुअल शिखर सम्मेलन (दिसम्बर 21, 2020)

दिसम्बर 21, 2020

क्रम संख्या दस्तावेज भारतीय पक्ष वियतनामी पक्ष

1.

शांति, समृद्धि और लोगों के लिए भारत-वियतनाम का संयुक्त विजन।

दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक बंधनों,साझा मूल्यों और हितों तथा आपसी रणनीतिक विश्वास और समझ की नींव पर निर्मित भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी के भावी विकास को दिशा-निर्देश देने के लिए।






प्रधानमंत्रियों द्वारा अपनाया गया

2.

व्यापक रणनीतिक साझेदारी के आगे के कार्यान्वयन हेतु 2021-2023 की अवधि के लिए कार्य योजना।

2021-2023 के दौरान दोनों पक्षों द्वारा किए जाने वाले ठोस कार्यों के प्रस्ताव के माध्यम से "शांति,समृद्धि और लोगों के लिए संयुक्त विजन" को कार्यान्वित करने के लिए।

डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री

श्री फाम बिंह मिन्ह
उपप्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री

3.

रक्षा उत्पादन विभाग,रक्षा मंत्रालय,भारत और रक्षा उद्योग के सामान्य विभाग,राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय,वियतनाम के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर व्यवस्था को लागू करना।

दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा प्रदान करना।

श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव
संयुक्त सचिव (नौसेना प्रणाली)

मेजर जनरल लुओंग थान चुओंग
उपाध्यक्ष

4.

भारत के दूतावास,हनोई और टेलीकम्यूनिकेशन विश्वविद्यालय,राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय,वियतनाम के बीच वियतनाम के न्हा ट्रांगके नेशनल टेलीकम्यूनिकेशनविश्वविद्यालय मेंआर्मी सॉफ्टवेयर पार्क के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के भारतीय अनुदान सहायता के लिए समझौता।

न्हा ट्रांग केटेलीकम्यूनिकेशनविश्वविद्यालय में आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क में आईटी अवसंरचना स्थापित करने की सुविधा के लिए,जिसके तहत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और सेवाओं के लिए प्रावधान होंगे।

श्री प्रणय वर्मा
वियतनाम में भारत के राजदूत


कर्नल ले जुआन हंग,
रेक्टर

5.

संयुक्त राष्ट्र के शांति बहाली अभियानों में सहयोग के लिए सेंटर फॉर यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग ऑपरेशन्स तथा भारत और वियतनाम के पीसकीपिंग विभागों के बीच व्यवस्था को कार्यान्वित करना।

संयुक्त राष्ट्र शांति बहाली अभियानों के क्षेत्र में सहयोग के विकास के लिए विशिष्ट गतिविधियों की पहचान करना।

मेजर जनरल अनिल कुमार काशिद
अतिरिक्त महानिदेशक (आईसी)

मेजर जनरल होआंग किम फंग
निदेशक

6.

भारत के परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी)और वियतनाम की विकिरण एवं परमाणु सुरक्षा (वीएआरएएनएस)एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापन।

विकिरण सुरक्षा तथा परमाणु सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के नियामक निकायों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देना।

श्री जी. नागेश्वर राव
अध्यक्ष

प्रो. गुयेन तुआन खाई
महानिदेशक

7.

सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान और वियतनाम पेट्रोलियम संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन।

पेट्रोलियम अनुसंधान और प्रशिक्षण में सहयोग को बढ़ावा देना।

डॉ. अंजन रे
निदेशक

श्री गुयेन अनह दुओ
निदेशक

8.

टाटा मेमोरियल सेंटर ऑफ़ इंडिया और वियतनाम नेशनल कैंसर हॉस्पिटल के बीच समझौता ज्ञापन।

प्रशिक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान,स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं,कैंसर रोगियों के लिए निदान और उपचार में सहयोग के क्षेत्रों में आदान-प्रदान को बढ़ावा देना।

डॉ. राजेंद्र ए बडवे
निदेशक

श्री ले वान क्वांग
निदेशक

9.

नेशनल सोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया और वियतनाम क्लीन एनर्जी एसोसिएशन के बीच समझौता ज्ञापन।

भारतीय और वियतनामी सौर ऊर्जा उद्योगों के बीच ज्ञान,सर्वोत्तम प्रथाओं,सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा भारत और वियतनाम में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नए व्यापारिक अवसरों का पता लगाने के लिए।

श्री प्रणव आर. मेहता
अध्यक्ष

श्री दाऊ दू डूंग
अध्यक्ष

घोषणाएँ:

1. भारत सरकार द्वारा वियतनाम में विस्तारित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की डिफेन्स लाइन ऑफ़ क्रेडिट के तहत वियतनाम बॉर्डर गार्ड कमांड के लिए हाई स्पीड गार्ड बोट (एचएसजीबी) विनिर्माण परियोजना का कार्यान्वयन; एक पूरे हो चुके एचएसजीबी को वियतनाम को सौंपना; भारत में निर्मित दो एचएसजीबी का प्रक्षेपण; और वियतनाम में निर्मित होने वाले सात एचएसजीबी की कील-लेयिंग करना।

2. वियतनाम के निन्ह थुआन प्रांत के स्थानीय समुदाय के लाभ के लिए 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय अनुदान सहायता से सात विकास परियोजनाओं को पूरा करना और उन्हें सौंपना।

3. वित्त वर्ष 2021-2022 से वार्षिक त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (क्यूआईपी) की संख्या को वर्तमान के पाँच से बढाकर दस तक ले जाना।

4. वियतनाम में विरासत संरक्षण की तीन नई विकास भागीदारी परियोजनाएं (टेम्पल एट माय सन का एफ-ब्लॉक; क्वांग नाम प्रांत में डोंग डुओंग बौद्ध मठ; और फु येन प्रांत में नहं चाम टॉवर)।

5. भारत-वियतनाम सभ्यता और सांस्कृतिक संबंध पर एक विश्वकोष तैयार करने के लिए द्विपक्षीय परियोजना का शुभारंभ।

नई दिल्ली/हनोई
दिसम्बर 21, 2020


***



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या