मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 751-राजनयिक कर्मचारियों की कमी

फरवरी 08, 2024

राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 751
दिनांक 08.02.2024 को उत्तर दिए जाने के लिए

राजनयिक कर्मचारियों की कमी

751. डा. फौजिया खानः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में वर्तमान अधिकारियों/कर्मचारियों के स्तर का ब्यौरा क्या है;

(ख) क्या सरकार ने राजनयिक कर्मचारियों की कमी और वाणिज्य दूतावासों और दूतावासों में रोजगार नीतियों में अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए कोई कदम उठाया है;

(ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इससे क्या उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गईं; और

(घ) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (घ) हमारे राजदूतावासों एवं कोंसलावासों की स्वीकृत संख्या का विवरण अनुबंध- I.PDF file that opens in new window. To know how to open PDF file refer Help section located at bottom of the site. पर दिया गया है। विदेश मंत्रालय अपनी बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद हेतु अपने मानव संसाधनों की तैनाती को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। भारत के राजदूतावासों और कोंसलावासों में उनकी स्वीकृत क्षमता के अनुसार कर्मचारी तैनात हैं। मंत्रालय विदेश स्थित राजदूतावासों और कोंसलावासों में विभिन्न स्तरों पर जनशक्ति की आवश्यकता की नियमित रूप से समीक्षा करता है और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एवं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ अपेक्षित मांगपत्र भेजकर क्रमशः अतिरिक्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भर्ती सहित उचित कार्रवाई करता है।

*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या