मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2929 अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम

मार्च 19, 2020

राज्यसभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2929
दिनांक 19.03.2020 को उत्तर देने के लिए

अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम

2929. डा. सांतनु सेनः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या यह सच है कि अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम का आयोजन किसी निजी संस्था/समिति द्वारा किया गया था न कि सरकार द्वारा;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके क्या कारण हैं;

(ग) ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के आयोजकों तथा उस समिति के सदस्य और अध्यक्ष का ब्यौरा क्या है;

(घ) क्या सरकार को इस कार्यक्रम का खर्च उठाना पड़ा था और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ड.) क्या सरकार ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को धनराशि मुहैया कराई है; और

(च) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है तथा इसके क्या कारण हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (ग) अहमदाबाद में "नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम का आयोजन डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिवादन समिति द्वारा किया गया था। समिति के सदस्य निम्नानुसार थे:

(i) श्रीमती बिजलबेन पटेल, मेयर, अहमदाबाद – अध्यनक्ष

(ii) डॉ. (प्रो.) किरीत प्रेमजीभाई सोलंकी, संसद सदस्य, अहमदाबाद (पश्चिम)

(iii) श्री हसमुखभाई सोमाभाई पटेल, संसद सदस्य, अहमदाबाद (पूर्व)

(iv) प्रो. (डॉ.) एच.ए. पांड्या, कुलपति, गुजरात विश्वपविद्यालय

(v) प्रो. (डॉ.) नवीन सेठ, कुलपति, गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वुविद्यालय

(vi) श्री दुर्गेश बुच, अध्यक्ष, गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

(vii) डॉ. बालकृष्ण वी. दोशी, वास्तुकार

(viii) श्री भीखुदन गढ़वी, लोक कलाकार

(घ) से (च) भारत सरकार पर इस आयोजन का कोई वित्तीय दायित्व नहीं था और इस कार्यक्रम के आयोजन से प्रत्यीक्ष रूप से जुड़ा कोई खर्च नहीं उठाया गया।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या