मीडिया सेंटर

प्रश्न सं. 1957 मंत्रालय में परामर्शदाता/ सलाहकार

दिसम्बर 05, 2019

राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 1957
05.12.2019 को उत्तर दिए जाने के लिए

मंत्रालय में परामर्शदाता/ सलाहकार

1957. डॉ. विनय पी. सहस्रबुद्धे:

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) 31 अगस्त, 2019 की स्थिति के अनुसार मंत्रालय और इसके विभिन्न विभागों तथा इससे जुड़े स्वायत्त निकायों/संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों में वर्तमान में पूर्णकालिक रूप से काम करने वाले परामर्शदाताओं और/या सलाहकारों की संख्या कितनी है;

(ख) वे कब से काम कर रहे हैं तथा विभाग/ संस्थान-वार उन्हें मानदेय/वेतन/शुल्क के रूप में कुल कितनी राशि प्रदान की जा रही है;

(ग) उनके कार्य निष्पादन का आवधिक आंकलन करने हेतु क्या तंत्र है, यदि कोई है तो; और

(घ) विगत दस वर्षों से इनमें से कितने निरंतर रूप से विभाग या किसी अन्य संबद्ध संगठन में कार्यरत हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
[श्री वी. मुरलीधरन]

(क) से (घ) 31अगस्त, 2019 तक वर्तमान नियमों एवं कार्य प्रक्रियाओं के आधार पर और कार्यात्मक आवश्यकताओं के अनुसार अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों आदि सहित मंत्रालय द्वारा 56 परामर्शदाता/सलाहकार नियोजित किए गए थे। कुल मासिक व्यय 48,32,508 रुपए है। मंत्रालय द्वारा कार्य निष्पादन एवं कार्यात्मक आवश्यकताओं के आधार पर संविदा का नवीकरण करते समय और अन्यथा उनके कार्य निष्पादन का नियमित रूप से आकलन किया जाता है।

***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या