यात्रायें

Detail

किर्गिज गणतंत्र में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आदान-प्रदान किए गए दस्‍तावेजों की सूची

जून 14, 2019

क्र. सं. घोषणा/ समझौता/ समझौता ज्ञापन

1.

रणनीतिक साझेदारी पर भारत और किर्गिज गणतंत्र के बीच संयुक्‍त घोषणा

2.

पांच वर्ष की अवधि (2019-2024) के लिए भारत और किर्गिज गणतंत्र के बीच व्‍यापार और आर्थिक सहयोग संबंधी रूपरेखा।

3.

भारत और किर्गिज गणतंत्र के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी)।

4.

भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद् और किर्गिज गणतंत्र के सुरक्षा परिषद् कार्यालय के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।

5.

भारत-किर्गिस्‍तान दोहरा कराधान परिहार समझौता (डीटीएए) के अनुच्‍छेद 26 में संशोधन करने के लिए प्रोटोकॉल।

6.

स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।

7.

डीआरडीओ और किर्गिज – भारत पर्वत जैव चिकित्‍सा अनुसंधान केन्‍द्र के बीच समझौता ज्ञापन।

8.

भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड और किर्गिज गणतंत्र के सशस्‍त्र बलों के राष्‍ट्रीय गार्ड के बीच सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन।

9.

भारत के राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी और किर्गिज गणतंत्र के किर्गिज सैन्‍य संस्‍थान के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।

10.

उच्‍च तुंगता युद्ध विद्यालय (गुलमर्ग), भारतीय सशस्‍त्र बलों और किर्गिज गणतंत्र के सशस्‍त्र बलों के संयुक्‍त पर्वत प्रशिक्षण केन्‍द्र के बीच सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन।

11.

भारत के निर्यात-आयात बैंक तथा किर्गिज गणतंत्र की निवेश संवर्धन व सुरक्षा एजेंसी के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।

12.

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के संबंध में सहयोग पर भारत और किर्गिज गणतंत्र के बीच समझौता ज्ञापन।

13.

विधिक माप – पद्धति के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के उपभोक्‍ता मामले मंत्रालय और किर्गिज गणतंत्र के आर्थिक मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन।

14.

भारत के विकासशील देशों हेतु अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस) तथा किर्गिज गणतंत्र की राष्‍ट्रीय रणनीतिक अध्‍ययन संस्‍थान (एनआईएसएस) के बीच समझौता ज्ञापन।

15.

वाई. एस. परमार बागबानी और वानिकी विश्‍वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश तथा किर्गिस्‍तान राष्‍ट्रीय कृषक विश्‍वविद्यालय (केएनएयू) के बीच समझौता ज्ञापन।



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या