यात्रायें

Detail

विदेश मंत्री की मंगोलिया यात्रा (25-26 अप्रैल, 2018)

अप्रैल 20, 2018

मंगोलिया के विदेश मंत्री, श्री डिमडीन सोग्तबातर के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री, श्रीमती सुषमा स्वराज 25-26 अप्रैल 2018 को मंगोलिया की यात्रा पर जाएंगी। विदेश मंत्री की यह पहली मंगोलिया यात्रा होगी। इसके पूर्व भारत के विदेश मंत्री ने लगभग 42 वर्ष पहले मंगोलिया की यात्रा की थी। भारत की विदेश मंत्री इस यात्रा के दौरानविदेश मंत्री सोग्तबातर के साथ भारत-मंगोलिया संयुक्त दूतावास आयोग (आईएमजेसीसी) की बैठक के छठे सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगी, जिसमें राजनीतिक, कूटनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक संबंधों जैसे कई मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके पूर्व आईएमजेसीसी की बैठक 2016 में, नयी दिल्ली में हुई थी।

विदेश मंत्री,इस यात्रा के दौरान, लद्दाख,भारत के अति श्रद्धेय बौद्ध नेता एवं संत तथा मंगोलिया में भारत के पूर्व राजदूत रह चुके सम्माननीय स्वर्गीय श्री कुशोक बकुला रिन्पोचे की जन्मशती के अवसर पर उलानबातर में मनाये जा रहे कुशोक बकुला जयंती समारोह मेंमुख्य वक्तव्य देंगी। स्वर्गीय श्री बकुला रिन्पोचे ने मंगोलिया में भारतीय राजदूत के रूप में सर्वाधिक समय तक कार्य करते हुए भारत-मंगोलिया के संबंधों को सुदृढ़ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

नई दिल्ली
20 अप्रैल, 2018



टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या