यात्रायें

Detail

18वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मलेन के दौरान हस्ताक्षर किये गए समझौते ज्ञापन/समझौतों की सूची (1 जून, 2017)

जून 02, 2017

क्र.सं. समझौता ज्ञापनसमझौते का शीर्षक
18वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मलेन के दौरान भारत और रूस के नेताओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए दस्तावेज
1 भारत गणराज्य की संस्कृति मंत्रालय और रूसी परिसंघ के संस्कृति मंत्रालय के बीच वर्ष 2017-2019 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम
2 वैज्ञानिक एंव औद्योगिकी अनुसंधान परिषद और संघीय बौद्धिक संपदा सेवा (रॉस्पेटेंट) के बीच भारतीय पारम्परिक ज्ञान आंकिक संग्रहालय (टीकेडीएल) प्रवेश समझौता
3 'कुडमकुलम' परमाणु ऊर्जा संयंत्र के इकाई 5 और 6 के कार्यान्वयन के लिए भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और संयुक्त स्टॉक कंपनी 'एटोमस्ट्रोएएक्सपोर्ट' के बीच सामान्य रूपरेखा समझौता
4 भारत के रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद और लोक संयुक्त स्टॉक कंपनी ‘अलरोसा’ के बीच सहयोग का ज्ञापन
5 भारत गणराज्य के रेल मंत्रालय और संयुक्त स्टॉक कंपनी 'रूसी रेलवे' के बीच भारत में नागपुर-सिकंदराबाद अर्ध द्रुतगामी क्रियान्वयन अध्ययन के लिए समझौता
18वें भारत-रूस शिखर सम्मलेन के दौरान हस्ताक्षर किये गए दस्तावेज
1 5 दिसंबर, 2008 को भारत गणराज्य की सरकार और रूसी परिसंघ की सरकार के बीच समझौते पर प्रोटोकॉल संख्या 2
2 रेलवे के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन की स्थापना के लिए भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड और संयुक्त स्टॉक कंपनी "कैसकेड-टेक्नोलॉजीज" के बीच समझौता
3 भारत-रूस पूंजीगत वस्तुएं वित्तपोषण/पट्टे पर देने के कारोबार के विकास में रूसी निर्यात समर्थन और भागीदारी पर एसआरईआई आधारभूत संरचना वित्त लिमिटेड और राज्य निगम ‘विकास और विदेशी आर्थिक मामलों के बैंक (व्नेशेकोनोमबैंक)’ के बीच समझौता ज्ञापन
4 'जेआईटीएफ शहरी आधारभूत संरचना सेवाएं लिमिटेड' (भारत गणराज्य), 'जिंदल रेल आधारभूत संरचना लिमिटेड' (भारत गणराज्य), संयुक्त स्टॉक कंपनी 'रूसी निर्यात केंद्र' (रूसी परिसंघ) और सीमित देयता कंपनी प्रबंधन कंपनी 'रेल ट्रांसहोल्डिंग' (रूसी परिसंघ) के बीच सहयोग पर समझौता
5 भारत और रूस में निवेश को बढ़ावा देने के संबंध में राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसी 'निवेश भारत' और भारत के साथ सहयोग के लिए व्यापार परिषद के बीच समझौता ज्ञापन
6 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसी 'निवेश भारत' और रोंसकोँग्रेस फाउंडेशन के बीच सहयोग समझौता
7 'सन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड' और संयुक्त स्टॉक कंपनी 'प्रिबोर' के बीच समझौता ज्ञापन


टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या