मीडिया सेंटर

प्रश्न सं. 4010 चुराई गई मूर्ति

मार्च 18, 2020

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 4010
18.03.2020 को उत्तर दिए जाने के लिए

चुराई गई मूर्ति

4010. श्री एस. जगतरक्षकन:
श्री ए. गणेशमूर्ति:
डॉ. टी.आर. पारिवेन्धर:
श्री ए.के.पी चिनराज

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या लंदन में भारतीय उच्चायोग को तमिलनाडु पुलिस से एक रिपोर्ट मिली है कि तमिल कवि ‘तिरुमनकई आलवर’ की 15वीं शताब्दी की कास्य प्रतिमा, जो कथित रूप से तमिलनाडु के कुंभकोणम मंदिर से चुराई गई थी और एक नकली मूर्ति से बदल दी गई थी, और यह वही चोरी की गई मूर्ति है जो ऑक्सफॉर्ड में ऐशमोलियन संग्रहालय में रखी गई है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ग) इस रिपोर्ट पर भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा क्या कार्रवाई की गई है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
[श्री वी. मुरलीधरन]

(क) और (ख) जी, हां। भारतीय उच्चायोग, लंदन को तमिलनाडु पुलिस से तमिल कवि ‘तिरुमनकई आलवर’ की प्रतिमा चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

(ग) भारतीय उच्चायोग ने ऐशमोलियन संग्रहालय, ऑक्सफोर्ड के समक्ष इस मामले को उठाया है।

*****

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या