मीडिया सेंटर

प्रश्न सं. 3692 सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देना

दिसम्बर 11, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 3692
11.12.2019 को उत्तर दिए जाने के लिए

सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देना

3692. श्रीमती रक्षा निखिल खाडसे:

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या सरकार भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक गतिविधियों, विरासत संस्कृति और हाल के परिदृश्य में प्राचीन योग के माध्यम से दुनिया भर में सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ा रही है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ग) जिन देशों में उक्त केन्द्र कार्य कर रहे हैं उनकी सूची क्या है; और

(घ) पहले से कार्यरत कर्मचारियों का ब्यौरा क्या है और भर्ती प्रक्रिया क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) और (ख) जी हाँ, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद विदेशों में योग, नृत्य, संगीत और हिन्दी के शिक्षण; प्रदर्शन कला समूहों की यात्राओं को प्रायोजित करके; विदेशों में भारतीय उत्सवों का आयोजन करके; विदेशी सांस्कृतिक समूहों की मेज़बानी करके; योग एवं आयुर्वेद सहित विभिन्न क्षेत्रों में सम्मेलनों/सेमिनारों/कार्यशालाओं के आयोजन/सहयोग करके; विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों में भारतीय अध्ययन पीठों को सहायता देकर; भारत में अध्ययन के लिए विदेशी छात्रों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान करके; भारत में प्रख्यात शिक्षाविदों/विशिष्ट अतिथियों की मेज़बानी करके; हिन्दी का प्रचार-प्रसार करके; महात्मा गाँधी तथा अन्य राष्ट्र नायकों की अर्द्ध-प्रतिमाएं/मूर्तियाँ उपहारस्वरूप भेंट करके; दृश्य कला प्रदर्शनियों का पारस्परिक आयोजन करके; अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यकलापों के माध्यम से विश्वभर में भारत की सांस्कृतिक छवि को निखारने के कार्य में लगी हुई है।

(ग) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद35 देशों में 37 भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र (आईसीसी) चला रही है जो काबुल, सिडनी, ढाका, थिम्पू, साओ पाउलो, बीजिंग, प्राग, काइरो, सुवा, बर्लिन, जॉर्जटाउन, बुडापेस्ट, जकार्ता, बाली, तेहरान, टोक्यो, नूर सुल्तान, क्वालालम्पुर, माले, पोर्ट लुई, मैक्सिको सिटी, यांगून, काठमांडू, द हेग, मॉस्को, डरबन, जोहांसबर्ग, सियोल, कोलंबो, पारामारिबो, दुशानबे, दार-ए-सलाम, बैंकॉक, पोर्ट ऑफ स्पेन, लंदन, ताशकंद और हनोई में स्थित हैं। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद वल्लाडोलिड (स्पेन) एवं बुसान (कोरिया गणराज्य) में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर कार्यरत भारतीय सांस्कृतिक केन्द्रों को भी सहायता प्रदान करती है।

(घ) वर्तमान में भारतीय मिशनों/केन्द्रों/भारतीय सांस्कृतिक केन्द्रों में 134 भारतीय मूल के शिक्षकों को नियुक्त किया गया है जो भारतीय नृत्य, संगीत, हिन्दी एवं योग की शिक्षा दे रहे हैं। उनका चयन खुले विज्ञापन द्वारा किया जाता है।

***
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या