मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2738 भारतीयों को स्वदेश वापस भेजना

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2738
दिनांक 04.12.2019 को उत्तर देने के लिए

भारतीयों को स्वदेश वापस भेजना

2738. श्रीमती साजदा अहमदः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या मैक्सिको ने 300 भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश भेजा है;

(ख) यदि हां, तो इन मामलों के क्या कारण हैं;

(ग) क्या सरकार के पास विश्वभर में गैर-कानूनी रूप से फैले भारतीय प्रवासियों के बारे में आँकड़े विद्यमान हैं; और

(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस पर क्या कार्रवाई की गई है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) और (ख) मैक्सिको से अक्तूबर, 2019 में कुल 311 भारतीय राष्ट्रिकों को स्वदेश वापस भेजा गया था क्योंकि उन्होंने मैक्सिको में अवैध रूप से अर्थात् बिना वैध यात्रा दस्तावेज़ों के प्रवेश किया था।

(ग) और (घ) किसी देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों के बारे में सरकार को तभी पता चलता है जब मेज़बान देश द्वारा उनके बारे में जानकारी दी जाती है अथवा कोई शिकायत की जाती है अथवा किसी व्यक्ति अथवा उसके मित्रों अथवा परिजनों द्वारा सहायता माँगी जाती है। कई देश निज़ता कानूनों का हवाला देकर उनके भूक्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के बारे में आँकड़े नहीं बताते हैं। अतः सरकार के लिए अवैध रूप से विदेशों में जा बसे भारतीयों के बारे में डाटाबेस रखना संभव नहीं है।


*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या