मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2718 सिवनी में पासपोर्ट कार्यालय

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2718
दिनांक 04.12.2019 को उत्तर देने के लिए

सिवनी में पासपोर्ट कार्यालय

2718. डॉo ढालसिंह बिसेनः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) सरकार द्वारा जिला स्तर पर कितने पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने हैं और तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ख) क्या बालाघाट (एमपी) संसदीय निर्वाचन केंद्र के अंतर्गत सिवनी जिले में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने का प्रस्ताव है;

(ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(घ) यदि नहीं, तो अब तक पासपोर्ट कार्यालय नहीं खोलने के क्या कारण है; और

(ड़) सरकार द्वारा सिवनी में कब तक पासपोर्ट कार्यालय खोलने की संभावना है ?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) मंत्रालय ने देश के गांव/सुदूर/ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट सेवाएं उनके समीप लाने हेतु जनवरी 2017 में डाक विभाग के सहयोग से देश में मुख्या डाक घर (एचपीओ)/पोस्टो ऑफिस (पीओ) में पासपोर्ट केन्द्र अर्थात 'पोस्टस ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र ' (पीओपीएसके) खोलने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत, दिनांक 31 अक्तूोबर 2019 तक देश में 424 पीओपीएसके कार्य कर रहे हैं। सूची अनुबंध-I Tamil.pdf में दी गई है। इसके अतिरिक्तर, दिनांक 28 नवंबर 2019 तक देश में 93 पासपोर्ट सेवा केन्द्रू' (पीएसके) कार्य कर रहे हैं। सूची अनुबंध-II Tamil.pdf में दी गई है। देश में कुल 517 पासपोर्ट सेवा केन्द्र3 कार्यशील हैं जो देश में 36 पासपोर्ट कार्यालयों की विस्ता रित शाखाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन पासपोर्ट कार्यालयों की सूची अनुबंध- III Tamil.pdf में दी गई है।

(ख) और (ग) जी, हां। सिवनी में पीओपीएसके खोलने का प्रस्तााव है।

(घ) और (ङ) मंत्रालय सिवनी में पीओपीएसके को शीघ्र कार्यशील करने के लिए डाक विभाग के साथ मिल कर कार्य कर रहा है।


*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या