मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2706 पार्थिव शरीर को निःशुल्क स्वदेश लाना

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2706
दिनांक 04.12.2019 को उत्तर देने के लिए

पार्थिव शरीर को निःशुल्क स्वदेश लाना

2706. हेमन्त तुकाराम गोडसेः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के पार्थिव शरीरों को निःशुल्क भारत लाने के संबंध में कोई अनुरोध प्राप्त हुआ है; और

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और सरकार द्वारा इस संबंध में क्या कदम उठाए गए हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) और (ख) खाड़ी देशों से भारतीय राष्ट्रिकों के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने से संबंधित अत्यधिक तथा भिन्न-भिन्न व्यय के संबंध में कुछ अनुरोध आए हैं।

इस मामले को नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया के साथ उठाया गया था और उनसे हुई चर्चा के आधार पर एयर इंडिया ने खाड़ी देशों से भारतीय राष्ट्रिकों के पार्थिव शरीरों को भारत के अलग-अलग गंतव्य स्थलों तक पहुँचाने के लिए एक समान दर लागू की है। एयर इंडिया द्वारा लागू की गई एक समान दर के कारण खाड़ी देशों से भारत में कुछ प्रमुख गंतव्य स्थलों तक के किराए में औसतन 30 से 35 प्रतिशत तक कमी आई है।

इसके अलावा, विदेश स्थित हमारे मिशन तथा केन्द्र इस मंत्रालय के भारतीय समुदाय कल्याण कोष (आईसीडब्ल्यूएफ) के तहत माली हालत को ध्यान में रखते हुए पात्र मामलों में पार्थिव शरीर को निःशुल्क भारत वापस लाने में सहायता प्रदान करते रहते हैं।


*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या