मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2694 मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों को राजसहायता

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2694
दिनांक 04.12.2019 को उत्तर देने के लिए

मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों को राजसहायता

2694. श्री रमेश बिधूड़ीः
श्री सुखबीर सिंह जौनापुरियाः

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या सरकार मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों को राजसहायता प्रदान करने पर विचार कर रही है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ख) क्या वर्ष 2018-19 में मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को उक्त योजना के अंतर्गत लाभ मिला है; और

(ग) यदि हां, तो उक्त योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों को प्रदान की जाने वाली संभावित सुविधाओं का ब्यौरा क्या है?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (ग) कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारत सरकार कोई सीधे तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान नहीं करती है। तथापि, विदेश मंत्रालय अपने खर्च पर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को परिवहन, आवास, खाने-पीने, चिकित्सा जाँच, गाइड आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। विदेश मंत्रालय इस यात्रा के सुचारु संचालन हेतु चीन जनवादी गणराज्य की सरकार और साथ ही विभिन्न भारतीय एजेंसियों के साथ भी समन्वय करता है।


*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या