मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2686 कश्मीतर प्रकोष्ठर

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2686
04.12.2019 को उत्तर दिए जाने के लिए

कश्मीतर प्रकोष्ठर

2686. श्री बेल्लाडना चन्द्रसशेखर:
श्री पी.वी. मिधुन रेड्डी:
श्री श्रीधर कोटागिरी:

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या पाकिस्तांन ने दुनिया भर में अपने दूतावासों और उच्चा योगों में 'कश्मीयर प्रकोष्ठ ' खोले हैं;

(ख) यदि हां, तो तत्सं‍बंधी ब्यौररा क्याा है;

(ग) क्या ये 'कश्मीीर प्रकोष्ठा' उस देश की स्थांनीय आबादी को भारत के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उकसाते हैं;

(घ) यदि हां, तो तत्सं‍बंधी ब्यौररा क्याा है;

(ड.) क्या भारत ने इन प्रकोष्ठों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए संबंधित देशों से आग्रह किया है; और

(च) यदि हां, तो तत्संनबंधी ब्यौ रा क्यार है और यदि नहीं, तो क्या कारण हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) से (च) 17 अगस्त 2019 को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश स्थित विदेश कार्यालय और मिशनों में ‘कश्मीर प्रकोष्ठल/डेस्क’ स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की है।

इन प्रकोष्ठों /डेस्कों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय आबादी को उकसाना और झूठे प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें कट्टरपंथी बनाना है।

सरकार ने अन्य देशों से अनुरोध किया है कि वे खुले-आम हिंसा भड़काने वाले तथाकथित ‘कश्मीर प्रकोष्ठोंन’ से होने वाले खतरों का अहसास करें और अपनी ज़मीन से चलाए जा रहे ऐसे "प्रकोष्ठोंे” के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई करें।


*****
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या