मीडिया सेंटर

प्रश्न संख्या 2597 पीओपीएसके में प्राप्त आवेदन

दिसम्बर 04, 2019

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2597
दिनांक 04.12.2019 को उत्तर देने के लिए

पीओपीएसके में प्राप्त आवेदन

2597. श्री राजीव प्रताप रूडी:

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) वर्ष 2017 से बिहार राज्य में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों (पीओपीएसके) में विशेषकर छपरा डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर कितने आवेदन प्राप्त हुए है;

(ख) प्राप्त आवेदनों के प्रति कितने पासपोर्ट जारी किए गए है;

(ग) क्या बिहार में नए पासपोर्ट सेवा केन्द्र/ डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का कोई प्रस्ताव है; और

(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या हैं?

उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)

(क) वर्ष 2017 से 31अक्तूबर, 2019 तक बिहार राज्य में स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) में प्राप्त पासपोर्ट आवेदनों की कुल संख्या 2,04,486 (डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, छपरा में प्राप्त 10,457 आवेदनों सहित) है।

(ख) 31अक्तूबर, 2019 तक इन पासपोर्ट आवेदनों पर जारी किए गए पासपोर्टों की कुल संख्या 1,81,087 है।

(ग) और (घ) बिहार राज्य में 2 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 33 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्य कर रहे हैं। सूची अनुबंध-ITamil.pdf में दी गई है। देश में विभिन्न राज्यों में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र/डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना एक सतत प्रक्रिया है और यह वर्तमान पीएसके/पीओपीएसके से दूरी एवं किसी क्षेत्र विशेष में प्राप्त आवेदनों की संख्या सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है।



***

Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या