मीडिया सेंटर

प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों/समझौतों की सूची (29 अक्टूबर, 2019)

अक्तूबर 29, 2019

क्रम सं. समझौते का नाम भारत की ओर से हस्ताक्षरकर्ता सऊदी अरब की ओर से हस्ताक्षरकर्ता
1 रणनीतिक भागीदारी परिषद समझौते भारत के प्रधानमंत्री एचआरएच युवराज, उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री।
2 सऊदी ऊर्जा मंत्रालय और भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन डॉ. असुफ सईद, केएसए में भारत के राजदूत एचआरएच राजकुमार अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल सउद - सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री
3 सुरक्षा सहयोग पर समझौता श्री टी एस तिरुमूर्ति, सचिव (पूर्वी क्षेत्र), विदेश मंत्री एचआरएच राजकुमार अब्दुलअज़ीज़ बिन सउद बिन नैफ़ अल सउद - आंतरिक मंत्री
4 मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और मादक पदार्थों और रासायनिक पदार्थों की तस्करी से निपटने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन डॉ. असुफ सईद, केएसए में भारत के राजदूत एचआरएच राजकुमार अब्दुलअज़ीज़ बिन सउद बिन नैफ़ अल सउद - आंतरिक मंत्री
5 सैन्य अधिग्रहण, उद्योग, अनुसंधान, विकास और प्रौद्योगिकी में सहयोग के क्षेत्र में सऊदी सैन्य उद्योग प्राधिकरण (जीएएमआई) और रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन श्री टी.एस. तिरुमूर्ति, सचिव, आर्थिक संबंध (पूर्वी क्षेत्र), विदेश मंत्रालय (एमईए) महामहिम अहमद अल-ओहली, गवर्नर, जनरल सऊदी सैन्य उद्योग प्राधिकरण
6 नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन डॉ. असुफ सईद, केएसए में भारत के राजदूत महामहिम अब्दुलहादी अल मंसूरी, अध्यक्ष, जीएसीए
7 चिकित्सा उत्पाद विनियमों के क्षेत्र में सहयोग के लिए केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और सऊदी खाद्य एवं औषध प्राधिकरण (एसएफडीए) के बीच समझौता ज्ञापन श्री टी एस तिरुमूर्ति, सचिव (पूर्वी क्षेत्र), विदेश मंत्री महामहिम डॉ हिशाम अल जदोई, सीईओ, एसएफडीए
8 सऊदी अरब साम्राज्य के लघु और मध्यम उद्यम सामान्य प्राधिकरण (मोन्शाअत) और अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग, भारत गणराज्य के बीच आशय-पत्र डॉ. असुफ सईद, केएसए में भारत के राजदूत इंजीनियर सालेह अल रशीद, राज्यपाल, लघु और मध्यम विकास प्राधिकरण
9 विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के राजकुमार सऊद अल फैसल इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमैटिक स्टडीज (आईडीएस) के बीच सहयोग कार्यक्रम डॉ. असुफ सईद, केएसए में भारत के राजदूत डॉ अब्दुल्ला बिन हमद अल सलाम, महानिदेशक, राजकुमार सऊद अल फैसल राजनयिक अध्ययन संस्थान
10 भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडार लिमिटेड (आईएसपीआरएल) और सऊदी अरामको के बीच समझौता ज्ञापन। श्री एचपीएस आहूजा, सीईओ एंड एमडी, आईएसपीआरएल महामहिम अहमद अल-सुबे, उपाध्यक्ष, अरमको
11 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सऊदी स्टॉक एक्सचेंज (तादौल) के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन श्री विक्रम लिमये, एमडी और सीईओ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंजीनियर खालिद अल हसन, सीईओ, सऊदी स्टॉक एक्सचेंज (ताडोउल)
12 भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और सऊदी भुगतान के बीच समझौता ज्ञापन श्री आरिफ खान, मुख्य डिजिटल अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम जियाद अल यूसुफ, एमडी, सऊदी भुगतान
Write a Comment एक टिप्पणी लिखें
टिप्पणियाँ

टिप्पणी पोस्ट करें

  • नाम *
    ई - मेल *
  • आपकी टिप्पणी लिखें *
  • सत्यापन कोड * पुष्टि संख्या